राजनीति

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 14 में भरा नामांकन

बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 14 में भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष रहे सुभाष जालान को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है चूंकि क्षेत्र में इनका विकास सहित सर्वांगीण विकास में योगदान मिलता रहा है, इनके परिवार जन प्रशासन के उच्च पदों में रहे हैं और जन सेवा में जुड़े हैं वहीं जनसेवा के जरिए श्री सुभाष जालान जन सेवा का रास्ता अपनाने के लिए BDC का पर्चा भरा है। जनता के बीच आकर सेवा का अवसर तलास रहे है , मंडल अध्यक्ष श्याम साहू ने बताया कि इतना दमदार प्रत्याशी जनपद के इतिहास में अबतक कोई नही रहा होगा। BDC निर्वाचित होने के बाद यदि बिलाईगढ़ जनपद में उचित स्थान मिलेगा तो निसंदेह क्षेत्र में शिक्षा, स्वस्थ , सुरक्षा सहित लोगो के मूलभूत आवश्यकता के लिए लोगो को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

बहरहाल ये क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया, पिपरभवना (ते), रोहिना, गिरसा, धौराभाठा घो के सैकड़ों समर्थकों के बीच अपना नामांकन दाखिल कर दिया है । उनके समर्थकों के मुताबिक भारी मतों से सुभाष जालान चुनाव जीतेंगे , यह तय है चूंकि इनके समकक्ष प्रत्याशी बिलाईगढ़ जनपद तो क्या जिले में नही है।

Related Articles

Back to top button