नवनिर्वाचित पंच कर रहे सराहनीय कार्य।

बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दी के आश्रित ग्राम बगलोटा में नवनिर्वाचित युवा पंचो द्वारा अपने खर्चों से ग्राम विकास के दिशा में बढ़ रहे हैं।
आपको बता दे कि पहले हि कदम में ग्रामों की जगह – जगह पर विराजमान भगवान कि चबुतुरो को रंग पोतन किया गया और तालाबों कि साफ सफाई कि गया है। इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्रामीणों में खुशी कि माहौल देखने को मिला है, वही ग्रामीणों का कहना है कि इतिहास में पहली बार युवाओं को विजयी मिला है।
और अपने आप को एक अच्छा सेवक बनाने का समय मिला है ऐसे ही सराहनीय कार्य होता रहें और सभी नवनियुक्त पंच चंद्रशेन नवरत्न , इंद्राबाई /ललित नवरत्न ( उपसरंपच) , रितु/ सलीम कुमार नवरत्न , सुनिता/ भुपेंद्र नवरत्न , विरेन्द्र नवरत्न को बधाई दी,
ग्रामीण ने सभी पंचो को जोहार किया – पुनीराम यादव, ओसलाल बघेल, देवलाल मनहर, उमेंद नवरत्न, बेचन कुर्रे, संजय, नरेंद्र नवरत्न आदि।