छत्तीसगढ़

चुनाव विशेष शिक्षक बिपिन दुबे ने दिया देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय।

बलौदाबाजार– भाटापारा लखन कालोनी निवासी बिपिन दुबे जो पेशे से एक शिक्षक है,और समीपस्थ ग्रामीण विद्यालय हाई स्कूल गोढ़ी टी में व्याख्याता के रूप में पदस्थ है । ज्ञात हो कि एक माह पूर्व बलौदाबाजार के पास अपने किसी विद्यालयीन कार्य को लेकर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में उनके बाये पैर और हाथ में चोट आई थी और क्रिटिकल फ्रैक्चर होने की वजह से उनका ऑपरेशन करना पड़ा था । जहाँ डॉक्टर द्वारा उन्हें कुछ महीनों तक पूर्ण रूप से बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई थी । आज 07 मई को अस्वस्थता के बावजूद भी शिक्षक श्री दुबे ने लोकतंत्र के इस महापर्व में स्थानीय मल्टीपर्पस स्कूल भाटापारा के मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंचकर मतदान कर देश के एक जिम्मेदार नागरिक और जागरूक मतदाता होने का परिचय दिया । गंभीर चोट होने बावजूद इस चिलचिलाती गर्मी में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर शिक्षक श्री दुबे ने सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा पूर्ण मिसाल कायम किया है।

Related Articles

Back to top button