अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ पटना बिहार मे बिलाईगढ़ नगर के मास्टर खिलाडी ने अपना जौहर दिखाया।

बिलाईगढ़– गत दिनों अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ पटना बिहार मे फुल मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें फुल मैराथन 42 कि मी 21 कि मी,10 कि मी एवं 5 कि मी का भब्य नशा के खिलाफ आयोजन गाँधी मैदान से प्रारंभ हुआ।जिसमें नौ हजार धावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भारतीय खिलाडी के अलावा अंतराष्ट्रीय खिलाडी 40 देश का पटना शहर आकर्षण का केंद्र बना रहा। बिलाईगढ़ के रोल मॉडल धावक शिव प्रसाद जायसवाल 60+ने 10 कि मी मैराथन दौड़ मे आठवे रेंक हासिल किया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला का मान बढ़ाया हैं। उनके बुढ़ापे का हुनर देखकर छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवी मोहम्मद जगदलपुर,उत्तम देवांगन, मुरारी आदित्य, राकेश यादव, झाड़ू राम बारले, प्रहलाद केवट, दिलेश् साहू,मनोहर साहू शिक्षक,प्रदीप देवांगन अध्यक्ष ब्यापारी संघ बिलाईगढ़, पंच राम साहू,आनंद साहू,यशपाल यादव स्पोर्ट टीचर,रोशन देवांगन शिक्षक, सडबदन साहू,सरपंच,गुलाब देवांगन, अर्जुन जायसवाल, अशोक जायसवाल, शत्रुघन जायसवाल, राज कुमार जांगडे,नरेन्द्र कुर्रे आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।