छत्तीसगढ़

अखंड नवधा रामायण भंडोरा में पहुचे चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ प्रभु श्रीराम चंद्र जी शरण में मत्था टेककर समस्त क्षेत्र वासियों की खुशहाली , उन्नति , विकास के लिए की प्रार्थना। गाँव वाले अपने लाडले बेटे राय को अपने बीच कर पाकर गदगद हो उठे।

बिलाईगढ़– कार्तिक मास के शुभअवसर पर बिलाईगढ़ विकास खंड के समीपस्थ ग्राम भंडोरा में अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ उनके साथियों के साथ पहुँच कर प्रभु श्रीराम चंद्र जी शरण में मत्था टेककर समस्त क्षेत्र वासियों की खुशहाली , उन्नति , विकास के लिए प्रार्थना किया ।

वही भंडोरा गाँव वाले अपने लाडले बेटे राय को अपने बीच कर पाकर गदगद हो उठे और उनके विधायक कार्यकाल में किए गये गाँव में विकास कार्य धान खरीदी केंद्र ,सीसी रोड ,अन्य विभिन्न विकास कराये गये कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत साहू ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन ,जिला अध्यक्ष साहू समाज तोष राम साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत दुबे ,परमानंद साहू ,संतोष साहू ,दिलीप अनंत ,ईतवारी साहू ,गणेश यादव सरपंच,

धनसाय साहु ,केशव साहू ,त्रिलोक साहू ,अहमद ख़ान ,खिलेश्वर साहू,खोल्टू चौहान सहित प्रमुख रूप से कार्यक्रम में शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button