शिक्षा एवं रोजगार

महाविद्यालय बिलाईगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने नशा मुक्त समाज के लिये युवा “थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न ।

बिलाईगढ़ -शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वार समीपस्थ ग्राम सुतीउरकुली में बीते 2 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 “नशा मुक्त समाज के लिये युवा “थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ।

इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान 50 स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव के मार्ग दर्शन में ग्राम सुतीउरकुली के गली मोहल्ले में रखे गये गंदगी, पाऊच ,पन्नी की साफ सफाई किया गांव में लगे हेण्डपंप के आस पास की गंदगी एवं नाले की गंदगी की सफाई भी महाविद्यालय के शिविरार्थियों के द्वारा की गई।

शास उच्चतर माध्य. विद्या में नल के पानी के संचयन के लिये गढ़ा का निर्माण किया गया। स्कुल परिसर में उगे घास व कचरे की साफ सफाई भी स्वयंसेवको ने शिविर अवधि में किया। शिविर के दौरान शिविरार्थियों द्वारा रोज गतः 5 बजे जागकर सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी, पीटी परेड और योग ग्राम संपर्क फिर परियोजना कार्य, बौधिक परिचर्चा, खेलकुद समीक्षा बैठक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 10 बजे तक चलता था। शिविर अवधि में विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी एवं मार्गदर्शक मंडल द्वारा विकसित भारत, भारतीय संविधान सिविल सर्विसेज की तैयारी, हिन्दी भाषा का महत्व, मूलभूत कानूनी जानकारी, जैविक कृषि, चंद्रयान ‘भारत-चीन संबंध, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, एन एस एस का महत्व,मालिक ,भारत की विदेश नीति, अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक उद्विकासीय सिद्धान्त आदि विषयों पर स्वयं सेवकों को जानकारी दी गई।

इस शिविर समापन अवसर पर सरपंच षडबदन साहू ने स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की तथा प्रत्येक वर्ष अपने ही ग्राम सुतीउरकली में शिविर लगाने की अपील की। जनपद सदस्य द्रोपती मरावी ने मे स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह देश और समाज की सेवा करने कहा। उपसरपंच चंदेश साहू ने भी सात दिवसीय शिविर को ही कम से कम 15 दिवसिय होने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के प्रचार्य सुनीता विक्रम कोशले कार्यक्रम अधिकारी तुलेशवर सिंह ध्रुव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक जीवन्द्र राठोर ,पंकज साहु आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button