राजनीति

अल्का धनेश्वर साहू ने सरपंच प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन।

बिलाईगढ़– विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच प्रत्याशी के रूप में अल्का धनेश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दे कि धनेश्वर साहू एक युवा है और वे युवाओं के बीच काफी चर्चित है इस बार ग्राम पंचायत पचरी की जनता युवा प्रत्याशी की ही मांग कर रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए अल्का धनेश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया है। धनेश्वर साहू काफी शिक्षित और सहज व्यक्ति है उनकी पढ़ाई की बात करे तो गणित में एम एस सी किया हुआ है और साथ ही साथ एम एस डब्ल्यू (सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री ) है। धनेश्वर साहू बचपन से सामाजिक कार्यों में रुचि लेते आया है और उनकी इसी कार्यों के कारण युवाओं और बुजुर्गों द्वारा भरोसा जताया जा रहा है। धनेश्वर साहू ने ग्राम पंचायत पचरी के जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button