बिलाईगढ़ विधानसभा निकाय चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ।

बिलाईगढ़– नगरीय निकाय चुनाव में बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी पाँच नगर पंचायत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में भारी उलटफेर होते हुए भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ते हुये निर्दलीय दामोदर दुबे अध्यक्ष बन गए है वही नगर पंचायत पवनी में बीजेपी कुलदीपक साहू अध्यक्ष बने है । और नगर पंचायत भटगांव में भाजपा के विक्रम कुर्रे अध्यक्ष बने है। व नगर पंचायत टुण्ड्रा में भाजपा के छत राम साहू अध्यक्ष और सरसीवा नगर पंचायत सरसीवा में भाजपा के गुलेचन बंजारे बनी अध्यक्ष वही इस निकाय चुनावों में पूरी तरह से कांग्रेस की करारी हार मिली है।
इतिहास में पहली बार कांग्रेस की सफ़ाया हो गया है। बिलाईगढ़ में निर्दलीय तो बाक़ी चारो नगर में बीजेपी के प्रत्याशी ने चुनाव जीते है ।
लोगों ने पूर्व विधायक श्री चंद्रदेव राय के कार्यकाल को याद किया विधानसभा के सभी नगर में कांग्रेस को जीता के बीजेपी का सफाया किया था। आज वक्त अपोज़िट है ,वर्तमान विधायक का कही आता पता नहीं है ।