एक लंबे अरसे के बाद महाविद्यालय बिलाईगढ़ को मिला नियमित प्राचार्य।
बिलाईगढ़– अगस्त 2018 से अब तक महाविद्यालय अनेक प्रभारी प्राचार्यों के द्वारा संचालित हो रही थी, एक लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालय को एक नियमित प्राचार्य प्राप्त हुआ। 4 नवम्बर2024 के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डॉ उमाकांत मिश्र (डी.लिट) शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार (अग्रणी) में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हिंदी से पदोन्नत होकर शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में प्राचार्य पद पर 6 नवम्बर 2024 को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत होकर 2016 से 2022 तक प्रभारी प्राचार्य के रूप में शासकीय के.एम. महाविद्यालय डोण्डी, जिला बालोद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही बलौदाबाजार जिले में एन एस एस के जिला संगठक के रूप में अनेक बार बिलाईगढ़ क्षेत्र तथा महाविद्यालय का दौरा कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण के दिन निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उनके पूर्व अनुभवों से महाविद्यालय लाभान्वित होगा। इससे सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों में हर्ष व्याप्त है। आज 11 नवम्बर 2024 को प्राचार्य की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आहुत की गई जिसमें पाठ्यक्रम, आंतरिक मूल्यांकन, नैक कार्य, विभिन्न समितियों का पुनर्गठन, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधि आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं सभी प्राध्यापकों से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक के अंत में सुनीता विक्रम कोसले (सहा प्राध्या हिंदी) के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।