एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है स्कूल,मजाक बना शिक्षा विभाग,प्रधान पाठक के क्रियाकलाप से ग्रामवासी आक्रोशित।
बिलाईगढ़– हम बात कर रहे हैं शासकीय प्राथमिक शाला ओटगन की जहां प्रधान पाठक गोपाल सिंह रौसिक के रवैया देख ग्रामवासीआक्रोशित हो गए हैं। प्रधान पाठक ने कहा कि ग्राम वासियों से मुझे कोई मतलब नहीं है और ना ही कोई लेना देना है इसलिए मैं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी ग्रामवासी को निमंत्रण नहीं दिया हूं मैं केवल शासन के आदेश का पालन करूंगा।
वही नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक गोपाल सिंह रौसिक से बच्चों के पढ़ाई एवं उनके गतिविधि के बारे में जानकारी लिया, जहां प्रधान पाठक गोपाल सिंह ने अपने डेली डायरी बताते हुए ग्रामीणों को जानकारी में कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में अध्ययन कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं और साथ ही साथ योगाभ्यास में भी बढ़ावा दे रहे है वही एक ग्रामीण ने पूछा कि योग अभ्यास में क्या क्या योगासन रहते हैं।
प्रधान पाठक ने ना ही योगासन बता पाए और ना ही उनका नाम बता पाए उसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश के नदी बह गई और प्रधान पाठक से पूछा कि आप कौन-कौन कक्षा को पढ़ाते हैं और उन कक्षाओं में कितने दर्ज संख्या है प्रधान पाठक ने बताया कि कक्षा चौथी में तीन विद्यार्थी एवं कक्षा पांचवी में सात विद्यार्थी को पढ़ाता हूं ग्रामीणों ने प्रधान पाठक से कक्षा चौथी की तीन बच्चों का नाम जानना चाहा लेकिन प्रधान पाठक रौसिक ने उन तीन बच्चों का नाम नहीं बता पाया उनके बाद ग्रामीणों में और भी आक्रोश बढ़ गया कहा विषय वार आप क्या-क्या पढ़ाते हैं या क्या-क्या अभी तक पढ़ाए है।
इसके बाद श्री रौशिक ने अपने ही पढ़ाए हुए विषय को नहीं बता पाया नाराज ग्राम वासी ने सारी मामला का वीडियो फुटेज बनाकर रखा है और जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर सारंगढ़- बिलाईगढ़ से मांग करते हुए लापरवाह प्रधान पाठक गोपाल सिंह रौसीक को एक सप्ताह के अंदर तत्काल प्राथमिक शाला ओटगन से हटाने की मांग की है। यदि एक सप्ताह में प्रधान पाठक नहीं हटाएगे गए तो किसी भी बच्चों को स्कूल नहीं भेजने और स्कूल मे ताला लगाने ली बात कही है ।