एससी एसटी समाज ने की क्रीम लेयर के विरोध में धरना प्रदर्शन और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
बिलाईगढ़– एससी एसटी आरक्षण की आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर जजमेंट आने से एससी एसटी समाज पूरे देश में नाराज है। इसी को लेकर पूरे देश में आज भारत बंद की आह्वान किया गया है।
जिसकी असर बिलाईगढ़ ब्लाक में भी दिखा। एससी एसटी समाज के अधिकारी कर्मचारी,जन प्रतिनिधि ,समाजिक लोगो ने भारत बंद की समर्थन कर नगर बिलाईगढ़ में धरना प्रदर्शन की और रैली निकाल कर क्रीमी लेयर की जजमेंट को वापिस लेने की मांग करते हुए एसडीएम बिलाईगढ़ को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
भारत बंद में पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि एससी एसटी समाज की आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू होने से समाज विभक्त हो जाएंगे। भले ही आरक्षण लागू हुए 70 साल हो चुके है लेकिन समाज आज कही जाकर आरक्षण का लाभ लेकर कुछ अच्छे जगह पहुंच पाए है। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर जजमेंट दिए है उससे समाज की शिक्षित तबके के लोग छूट जाएंगे । समाज हित में क्रीमी लेयर को वापस लेना चाहिए । क्योंकि अभी भी शीर्ष पदों में एससी एसटी समाज के लोग नही पहुंच पाए है। एससी समाज के नेता जीवराज रात्रे ने कहा कि क्रीमी लेकर की लागू होने से समाज को नुकसान है सरकार को दलित आदिवासी समाज की विकास करनी है तो गरीब तलबे के लोगो को विशेष रूप से आरक्षण की लाभ दे ।
क्रीमी लेयर से समाज को कोई लाभ मिलते नजर नहीं आ रहे हैं। भारत बंद के मौके पर सहदेव सिंह सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, सालिक राम गृतलहरे, गणेश साहू, छत राम नवरत्न , मेहतर सिदार ,श्याम सुंदर शबर, जितेंद्र सिदार ,संजय सिंह कांवर, नारायण सिंह तोमर, विजय नेताम, योगेश ठाकुर, जगजीवन भारद्वाज , दुष्यंत खुटे, राम पंकज , उतरा साहू, परमानंद साहू, दुलारवा खूटे, सतीश रात्रे, देवा नंद मारकंडे, हरिश्चंद भारद्वाज, लक्ष्मी नारायण नेताम, सहित एससी एसटी समाज के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि , समाजिक कार्यकर्ता गण व ओबीसी। समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।