कर्मा जयंती में प्रतिभावान विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
बिलाईगढ़ – जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पेंड्रावन में जिला स्तरीय मां कर्मा की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सबसे पहले गांव में शोभायात्रा निकाला गया। जिसमे आस पास के गांव के साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात मां कर्मा की छाया चित्र की पूजा और आरती कर किया गया। सामाजिक सभा को संबोधित करते हुए जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम जिला अध्यक्ष तोषराम साहू ने कहा कि हमारे आराध्य माता कर्मा की आज हम जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। हमारी आराध्य मां कर्मा हर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। वही मां कर्मा के जीवनी पर आधारित मेरी मां कर्मा फिल्म देखने को लेकर भी लोगों को सलाह दी गई और अपील किया गया। वही सभा को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ तहसील साहू संघ के अध्यक्ष शनि साहू ने कहा की मां कर्मा अपने कर्म के कारण भगवान को भी अपने पास खिचड़ी प्रसाद खिलाती थी और भगवान जगन्नाथ उनके श्रद्धा और भक्ति को देखकर उनके पास खिचड़ी का भोजन करने आया करते थे । इसीलिए हम सभी को अपने कर्म को श्रद्धा और लगन से साथ करना चाहिए जिससे निश्चित ही सफलता मिलेगी । कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए जिला साहू संघ के संरक्षक पंचराम साहू ने मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज को आगे गति देने की ओर जोर दिया ।
खिचड़ी प्रसाद का अविष्कार कर्ता है मां कर्मा
बता दें कि खिचड़ी प्रसाद का आविष्कार करने वाली मां कर्मा ही है इस प्रसाद से न केवल भूख शांत होता है शरीर और स्वास्थ के लिए भी यह खिचड़ी लाभदायक है और हर वर्ग के लोग खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करते हैं तबीयत खराब होने पर भी डॉक्टर के द्वारा खिचड़ी खाने का सलाह दिया जाता है समाज के पदाधिकारीयों ने कहा कि हमें गर्व है कि इस प्रसाद का आविष्कार हमारी आराध्य मां कर्मा के द्वारा किया गया है ।
प्रतिभावान विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान जिला अध्यक्ष तोषराम साहू, राजेश साहू, टेमन साहू, पंचराम साहू, सेतु प्रसाद साहू,बैशाखू राम साहू,साहू संघ जिला मिडिया प्रभारी करन साहू,अशोक साहू, गोपाल साहू, तेजराम साहू, आत्माराम साहू, श्यामा साहू, शनिराम साहू, बरतराम साहू, अवधराम साहू, छबीलाल साहू, साहेब राम साहू एवं समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे ।