शिक्षा एवं रोजगार

कृष्णा कुर्रे को पी एच डी की उपाधि।

बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसमकुंडा निवासी कृष्णा कुर्रे को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है l उनका शोध “छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कालिक बाजार : एक भौगोलिक विश्लेषण ” पर आधारित था l उन्होंने अपना शोध कार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया बघेल के निर्देशन में पूर्ण किया l
श्रीमती कुर्रे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के उन्नत ग्राम कोसमकुंडा निवासी है उन्होंने अपना शोध कार्य अपने पिता स्वर्गीय भंवर दास नारंग को समर्पित किया है l साथ ही इन्होंने भूगोल विषय में एम. फिल ,बी एड , बी लिब, नेट ,सेट, सीजी टेट , सी टेट प्राप्त कर मेधावी छात्रा रही हैं श्रीमती कुर्रे,डॉ. शिव कुर्रे सहायक प्राध्यापक (विधि) की पत्नी है और आयरा की माता जी हैं उनकी इस उपलब्धि पर बिलाईगढ़ विधानसभा के गुरुजनों व गांव के प्रमुख और क्षेत्र के नेता सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं किए हैं।

Related Articles

Back to top button