शिक्षा एवं रोजगार
राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर में महाविद्यालय बिलाईगढ़ के छात्र व्यास नारायण ने महाविद्यालय की ओर से शामिल होकर कॉलेज को किया गौरवान्वित।

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 5 से 11 फरवरी 2024 को शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में राज्य स्तरीय एन. एस. एस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के बी ए प्रथम वर्ष के छात्र व्यास नारायण ने महाविद्यालय की ओर से शामिल होकर कॉलेज को गौरवान्वित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता विक्रम कोशले और एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव ने छात्र व्यास नारायण को बधाई देते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।