गिधौरी पुलिस ने अवैध महुआ शराब भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में मारा गया छापा।

बिलाईगढ़– पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ, विशेष “अभियान सृजन” के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में आज थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इस मौके पर आज मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भारी मात्रा में रखने की सूचना पर 19 मार्च को थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक पीलाराम, आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं महिला आरक्षक उर्मिला के सांथ भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में रेड कार्यवाही किया गया। कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल ₹7,000 कीमत मूल्य का 110 किलोग्राम अवैध महुआ लहान पास, बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही मौके पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल चूल्हा, बर्तन आदि को भी नष्ट किया गया। कार्यवाही के इसी क्रम में महिला आरोपिया पूर्णिमा गोड पिता तुलसी गोड 42 वर्ष निवासी भैंसामुडा डेरा टुण्डरा थाना गिधौरी को अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपिया से ₹4200 कीमत मूल्य का 21 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹200 जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है ।