ग्राम पंचायत भंडोरा में केशव साहू निर्विरोध उप सरपंच चुना गया।

बिलाईगढ़– जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत भंडोरा में 13 पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से केशव साहू( पप्पू )को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया जहां पीठासीन अधिकारी व सचिव धनीराम साहू ने समय अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किया और विधि सम्मत निर्वाचन सम्मन कराया निर्विरोध चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी- मोतीलाल साहू ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया ।
निर्वाचन में मुख्य रूप नव निर्वाचित सरपंच – राजकुमारी टीकाराम चेलक पंचगण – सुन्नीबाई कंवर, कौशिल्य यादव, सहेश राम कोसरिया, सरिता नारंग, सुमित्रा हरदेव, आरती विश्वकर्मा, सतरूपा देवांगन, राजेंद्र कुमार साहू, पूजा ठाकुर, जयसिंह सिदार, इंद्रपाल सिंह, अनुसुइया साहू, साथ ही ग्राम प्रमुख – उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ संतोष साहू जी,पूर्व मंडी अध्यक्ष धनसाय साहू जी, सरपंच प्रतिनिधि टीकाराम चेलक जी, घसिया यादव जी, ठंडेश्वर राजपूत, रामेश्वर जायसवाल, राम साहू, योगेश साहू, अमित साहू,चंद्रकांता खटकर, संजय खटकर, दाऊवा देवांगन, महादेवा कंवर, गेंदराम चेलक, टीकम सिदार, सीताराम विश्वकर्मा, महेंद्र जायसवाल, डमरू जायसवाल, रामगोपाल देवांगन, मन्नू निराला, शेलू नारंग, श्याम सुंदर प्रजापति, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें। उपस्थित समस्त ग्रामवासी ने उप सरपंच केशव साहू को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।