स्वास्थ्य

चयनित गांवों में 28 अक्टूबर को होगा आयुष्मान महाअभियान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अक्टूबर 2024 – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में जिले में वंचित नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 28 अक्टूबर को जिले में महाअभियान का शिविर आयोजन किया जाएगा। कोई भी नागरिक आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के लिए सभी नागरिकों को आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी लाना होगा। बरमकेला ब्लॉक में सेक्टर सरिया से ग्राम सांकरा, बरमकेला सेक्टर से बड़े नवापारा, बोंदा सेक्टर से गोबरसिंघा, डोंगरीपाली सेक्टर से घोघरा एवं पड़ोस के गांव। लेंध्रा सेक्टर से लेंध्रा गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सारंगढ़ ब्लॉक से सेक्टर भेड़वन से बरदुला, सेक्टर कनकबीरा से दानसरा, सेक्टर हिर्री से चंदाई, सेक्टर ग़ोड़म से छर्रा,सेक्टर कोसीर से छिंद में शिविर लगाए जाएंगे।

इस प्रकार बिलाईगढ़ ब्लॉक में सेक्टर बिलाईगढ़ से देवरबोड गांव, सेक्टर पवनी से पुरगांव, सेक्टर धनसीर से सलिहा, सेक्टर भटगांव से सलोनीकला, सेक्टर गोपालपुर से गिरसा, सेक्टर गाताडीह से रायकोना, सेक्टर सरसीवां से बालपुर तक में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले में कुल 17 गांव चयनित किए गए हैं, जहां प्रचार प्रसार करवाए गए और गांव के कुष्ठ मरीज खोजेंगे एवं पुराने उपचाररत टीबी के मरीजों के लिए निश्चय मित्र भी बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button