छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर दी बधाई।

बिलाईगढ़– आज 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला इकाई ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर शुभकामनाएं दी है।इस मुलाकात में शिक्षक संवर्ग के विभिन समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किए।जिसमें 2021 में सीधी भर्ती से नियुक्त हुए सहायक शिक्षक की नियमितीकरण आदेश जारी करने,अर्धवार्षिक परीक्षा में 5 वी और 8 वी की परीक्षा विद्यालय स्तर पर लिए जाने एवं परीक्षा समय में संशोधन,शीतकालीन अवकाश में 9वी से 12 वी तक की कक्षा के लिए अवकाश समाप्त करने का आदेश निरस्त करने, लोकसभा निर्वाचन 2024 में मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश हुआ था उसके लिए अतिरिक्त अर्जित अवकाश प्रदान करने का आदेश के संबंध में चर्चा किया गया।साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से यह अपेक्षा रखा गया कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित किया जाना एवं आन लाइन कार्य को सरलता प्रदान करने के लिए जिला,ब्लाक एवं संकुल स्तर पर एक टेक्निकल टीम तैयार करना जिससे छात्रवृत्ति,यू डाइस, आदि कार्य करने में कोई दिक्कत न हो।इस अवसर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संरक्षक बी एल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू,सचिव योगेंद्र पड़वार,संगठन सचिव जायंती लाल कुर्रे,ब्लाक अध्यक्ष पंचराम साहू,तहसील सरसीवा अध्यक्ष भगवान प्रसाद दुबे,तहसील भटगांव अध्यक्ष बुद्धेश्वर कुमार कश्यप,सचिव कमलेश साहू,कोषाध्यक्ष मूल चंद देवांगन,ब्लाक कोषाध्यक्ष गौरी शंकर कर्ष ,नवल दुबे,विजय साहू,भूपेंद्र साहू,चूड़ामणि साहू,संजीव राजेत्री ,अजय नारंग,विनोद भैना,महेंद्र साहू,चुनुक जाटवर ,तिलेश्वर भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button