छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात।

बिलाईगढ़-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ शिक्षक के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं प्रदेश भर से आए जिलाध्यक्षों ,संभाग अध्यक्षों ,पदाधिकारियों से अपने निवास में भेंट के दौरान कही। उन्होंने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से लंबी चर्चा के दौरान राष्ट्र निर्माताओं से विकसित भारत के तर्ज पर विकसित छत्तीसगढ़ में अपनी भागीदारी देने की अपील की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में आने की सहमति प्रदान की। अपने शासन की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने सिलसिले वार शुरुं की गई योजनाओं के बारे में बताया। अन्य क्षेत्रों के विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में शुरू की गई क्रांतिकारी परिणाम मूलक योजनाओं यथा 18 मातृभाषा में शिक्षा , नियद नेल्लानार योजना, मेडिकल कालेजों की सुलभता , नालंदा परिसर , शिक्षा हब के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बहुप्रतीक्षित प्राचार्य पदोन्नति के बारे में कहा कि सरकार इस पर गंभीर है और शीघ्र ही प्रदेश के स्कूलों में प्राचार्य के पद भरे जाएंगे , प्रक्रिया चालू है परिणाम शीघ्र मिलेंगे।उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों नमन ,वंदन करते हुए राज्य के चतुर्मुखी विकास में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की ओर से प्रतिनिधि मंडल के रूप में संरक्षक बी एल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू,जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी बुद्धेश्वर कुमार कश्यप उपस्थित रहे।