छत्तीसगढ़

अगस्त माह के चावल नही मिला है, गरीबों को ऊची दर मे चावल खरीदने मे मजबूर।

बिलाईगढ़ – प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोपालपुर अन्तर्गत, शासकीय उचीत मूल्य दुकान खम्हरिया मे अगस्त माह के चावल अभी तक वितरण नहीं किया गया है। जिसके कारण गरीब हीतग्राहीयो को घर में चावल नही होने के कारण भुखे मरने की नौबत आ गया है, 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से फिंगर लेना प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्य 4-5 दिनों मे पुरा होगा, श्री नितेश जोल्हे सेल्स मेन से चर्चा करने पर बताया कि अभी तो अगस्त माह के चावल का भण्डार नहीं हुआ है। लेकिन फिंगर के कार्य को पूरा कर रहे है जब भी चावल का भण्डार होगा तो तो वितरण करने मे सुविधा होगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारी हीतग्राहीयो ने चर्चा के दौरान बताया कि हम लोग इसी चावल के भरोसे परिवार के पालन पोषण कर रहे है। लेकिन अब तक चावल नही मिलने के कारण बाजार में ऊची दर मे खरीदकर खाने मे मजबूर है। या जिसके पास चावल खरीदने के लिए पैसे नही है या उन को भूखे मरने का नौबत आ गया है। हीतग्राहीयो ने आगे बतलाया कि ग्रामीण अंजल मे अधिकांश सर्वर नही चलने की स्थिति निर्मित रहती है। उन परिस्थिती मे हितग्राहियों को दो बार फिंगर लिया जाता है। उनको तकनीकी मे सुधार कर एक बार फिंगर लेने पर उनका पूरा आबंटन मे काम चलना चाहिए। हितग्राहियों की समय की बचत होगी। और भीड़ भी कम रहेगा। ज्ञात हो कि शासन का भी मंशा है कि कार्ड धारियों को निर्धारित समय में चावल उपलब्ध कराना ताकि लोगों को बाजार से आय दर मे खरीदना न पड़े। न भूखे मरने की नौबत आए। और खाने लायक साफ चावल हो। लेकिन जमीनी स्तर मे ऐसा नही हो रहा है न सही समय में चावल मिल रहा है। न साफ चावल आ रहा है अब अंतिम मे हीतग्राहीयो ने उच्च अधिकारियों से चावल के संबंध में शिकायत करने के मूड में है। मिली जानकारी नुसार पता चला है कि क्षेत्र के सभी गावों मे चावल वितरण हो चुका है मात्र शासकीय उचित मूल्य दुकान खम्हरिया मे वितरण नही हुआ है। श्री रमेश नवरत्न प्रभारी व्यवस्थापक से मोबाईल मे संपर्क करने पर इंनकमीन सेवा बंद है बतलाया। श्री विद्यानंद पटेल फूड स्पेक्टर से मोबाईल मे सम्पर्क करने पर बतलाया कि अगस्त माह मे चावल का भंडार अभी तक नहीं हुआ है। मुझे यकीन नहीं हो रहा जबकि हम सितंबर माह के चावल क भंडार करवा रहे है।

Related Articles

Back to top button