जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक कल

बिलाईगढ़ – देश में 03 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के सफलता के लिए ब्लॉक में आवश्यक सभी तैयारियॉ पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि भारत को पूर्व में ही पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है तथापि बच्चों में पोलियो वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाए रखने तथा भारत में पोलियोमुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए 03 मार्च 2024 को सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के प्रथम दिन 03 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित पोलियो बूथ पर दवा पिलायी जाएगी। साथ ही दूसरे व तीसरे दिन 4 एवं 5 मार्च 2024 को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के लगभग 31 हजार 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान में ऑगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सार्वजनिक भवनों, हाट बाजारों, , बस स्टैड, , ट्रांजिट टीमों जो कि कल 242 टीम जिसमें 496 सदस्यों द्वारा पोलियो की दवा पिलाया जाएगा।