राजनीति

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु माधुरी गोलू साहू का व्यापक सघन जनसंपर्क।

बिलाईगढ़-सारंगढ़ बिलागढ़ जिला अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के सदस्य पद हेतु माधुरी गोलू साहू को मतदाताओं का अच्छा जन समर्थन मिल रहा है । प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा,सारंगढ़ जिला के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु माधुरी गोलू साहू पतंग छाप चुनाव चिन्ह को लोगों का अच्छा जन समर्थन प्राप्त हो रहा है आज इन्होंने कार्यकर्ताओं सहित देवसागर स्थित मां हिंगलाज माता के दरबार में माथा टेक कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लेते हुए कई गांवो का सघन जनसंपर्क किया ।

देवसागर , टेढ़ीभदरा, झूमरपाली ,जेवराडीह, डोटो,दुल्लापुर आदि गांव में सघन जनसंपर्क प्रचार प्रचार करते हुए लोगों से भी आशीर्वाद लिए ,प्रचार प्रसार के दरमियान इन्होंने हर घर पानी ,बिजली ,पक्की नाली ,गली , क्रांति सड़क, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, मनरेगा में काम ,चौक चौराहा पर सोलर लाइट ,बीपीएल राशन कार्ड, अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने आदि अनेक विकास कार्यों के तहत लोगों से आशीर्वाद मांगे उनके साथ में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिला और प्रचार प्रसार में सबसे आगे चल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button