गुरुदेव का अवतरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर रुद्राक्ष के पौधे का रोपण।

बिलाईगढ़ -ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में आज महा अघोरी रौद्र बाबा जी का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में महा अघोरी रौद्र बाबा जी का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम श्रद्धा भक्ति साथ मनाया गया एवं आश्रम परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण गुरुदेव के हाथों कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गुरु भाइयों एवं बहनों ने महा अघोरी रौद्र बाबा जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर दंडवत प्रणाम करते हुए सभी ने आशीर्वाद लिए। बाबा जी के स्वागत में कुमारी रूचि एवं विभा ने आकर्षक एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर गुरु बहन सुर सरिता देवांगन ,सुनीता देवांगन ,निर्मला, उर्वशी वैष्णव एवं गुरु भाई शैलेंद्र कुमार ने” अवतरण दिवस पर अपने-अपने संबोधन दिए सभी ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए गुरुदेव के यशो गान किए।सुनीता देवांगन ने गुरुदेव के सम्मान में स्वागत गीत गाए इस अवसर पर महा अघोरी रौद्र बाबा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन दिए गुरुदेव ने कहा कि जीवन आनंद लेने के लिए है,आगे बढ़ने के लिए हैं ,आप सभी आनंद के जीवन जिये और हमेशा मस्त रहें व्यस्त रहें क्योंकि जीवन इसी के लिए है लोगों का भला करते हुए सत्कर्म करते हुए खूब उन्नति और तरक्की करें । तत्पश्चात परम पूज्य गुरुदेव के द्वारा आश्रम परिसर में रुद्राक्ष के पौधों का रोपण भी किया गया ।
आज के इस अवतरण दिवस कार्यक्रम में सुबह से लेकर शाम तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा तथा भक्तों ने गुरु भजनों में थिरकते हुए खूब आनंद लिए जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया था ।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद देवांगन,सुरसरिता, नरेंद्र राकेश ,चित्रलेखा राकेश ,शैलेंद्र कुमार, सुनीता देवांगन, निर्मला, उमेश कुमार ,नरेश ,निर्मला राकेश ,श्रवण कुमार कहार, श्याम सुंदर टंडन, जितेंद्र देवांगन ,गणेशराम आदित्य, बुधराम देवांगन, रामेश्वर कटक्वार, संतोष कुमार कर्स ,नारायण प्रसाद, लाला आदित्य, हरबंसी प्रसाद देवांगन, कु रुचि, अंश ,कु विभा, नवीन कर्स ,लव कुमार ,मनीष कुमार ,राजू देवगन के अलावा अनेक लोग मौजूद रहकर परम पूज्य गुरुदेव का अवतरण दिवस मनायेएवं आशीर्वाद लिए।