जिला शिक्षा अधिकारी से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल किया समस्याओं से अवगत।
बिलाईगढ़– छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग के विभिन समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किए।जिसमें प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति,शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव,शिक्षक गौरव अलंकरण के लिए निचले स्तर से अनुमोदन के बाद दिया जाना ,समस्त डीडीओ को सेवा पुस्तिका संधारण करने आदि विषयों पर सकारात्मक चर्चा किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन एप मेसेज नहीं किए जाने वाले शिक्षको का वेतन रोकने का कार्यवाही को निरस्त करते हुए वेतन स्वीकृति का आदेश प्रसारित किया गया।जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संरक्षक बी एल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू,सचिव योगेंद्र पड़वार,संगठन सचिव जायंती लाल कुर्रे,ब्लाक अध्यक्ष पंचराम साहू,तहसील सरसीवा अध्यक्ष भगवान प्रसाद दुबे,तहसील भटगांव अध्यक्ष बुद्धेश्वर कुमार कश्यप,सचिव कमलेश साहू,कोषाध्यक्ष मूल चंद देवांगन,प्रचार सचिव नारायण सिंह तोमर, सरसीवा तहसील उपाध्यक्ष लोकनाथ मानिकपुरी, संतोष श्रीवास,पीतांबर साहू,झूमक लाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।