सामाजिक

डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े 12 जनवरी को बड़े रामनामी भजन मेला मुड़पार में होंगे शामिल ।

बिलाईगढ़– डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े बड़े रामनामी भजन मेला मुड़पार (सरसींवा) में शामिल होगें।
12 जनवरी 2025 को बड़े रामनामी भजन मेला मुड़पार (सरसींवा) में दोपहर 3 बजे डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग शामिल होगें। तत्पश्चात । रामनामी भजन मेला समिति के सभी सदस्यों वा समाज के लोगो से भेट मुलाकात करेंगे।आपको बता दे कि यह रामनामी भजन मेला शुभारंभ रामनामी समुदाय के श्रद्धालुओं ने कलश औरध्वज के साथ भजन मेला गर्भ गृह के चारों ओर “रामराम’ के भजन कीर्तन से परिक्रमा कर स्थल में कलश को स्थापित किया। इसके साथ ही साथ मध्य और चारो खंभे में राम राम का ध्वज बांधा गया। इस भजन मेला में बाजार,सर्कस,मौत कुआं,झूले गए हैं। कपड़े, जूते,फल,सब्जी व अन्य समान बिक्री करने अन्य राज्य झारखंड,बिहार ,एम पी व उड़ीसा के साथ साथ रायपुर,बिलासपुर,जांजगीर जिले के व्यापारी मेला में दुकान लगाने हुए हैं। इस साल एक साथ तीन गांव में रामनामी मेला आयोजित हो रहा है मुड़पार (सरसीवां), भारतपुर (पवनी) और भकुर्रा(सारंगढ़) गांव शामिल है। मेला का समापन 12 जनवरी को होगा।

Related Articles

Back to top button