तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंप सीएम को दिलाई समस्याओं की याद। महंगाई भत्ता वृद्धि समेत अन्य विषयों की ओर खींचा ध्यान।

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर बलौदा बाजार को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यानाकर्षण किया गया. संघ की संभागीय बैठकों में लिये गये निर्णय अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के संबंध में सौंपे गए ज्ञापन में महंगाई भत्ता वृद्धि, अवकाश नगदीकरण समेत कई विषयों की तरफ सरकार का ध्यानाकर्षित किया गया है।
सरकार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्र के कर्मचारियों और पेंशनरों को वर्तमान में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की मांग की गई है।
वहीं केन्द्रीय कर्मचारियों और अविभाजित मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन की जगह 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी करने, शिक्षक/लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित समिति का प्रतिदिन यथाशीघ्र सार्वजनिक किए जाने, प्रदेश के सभी संवर्गों के अधिकारी/कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश जारी करने, सभी संवर्गो के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है। इसके अलावा संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारीयों को रिक्त पदों पर नियमित करने, मध्यप्रदेश की की तरह सेवा सुरक्षा, शासन द्वारा श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश पुनश्च सभी विभागों को प्रदाय करने के लिए निर्देशित करने, अनुकम्पा नियुक्ति से आये लिपिकों के लिए पहले की तरह कार्यालय प्रमुख / विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा के लिए अधिकृत करने, सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवा निवृत्त कर्मचारियों अवकाश नगदीकरण दिये जाने संबंधी आदेश जारी करने की भी मांग की गई है. जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज दुबे संरक्षक पीके हिरवानी दीपक साहू एसपी शर्मा प्रीतराम दीवार शिव सोनी यशवंत पटेल किशोर वर्मा राजमणि पटेल खुशबू शर्मा मधु वर्मा अजय निषाद संजय निर्मलकर दमयंती यादव सूरज टंडन चंद्रिका कई बार था डाली जोसेफ अहिल्या साहू छुआ ध्रुव विजय नायक गोपाल पटेल खेलावन विश्वकर्मा प्रेम प्रकाश के सर्वानी राजेश नेम अनु रेंड कृष्णा कुमारी यादव मीरा मोहन डिंपल चंद्राकर भेद माटी लहरे लीला ध्रुव कुमारी यादव रंभा यादव इत्यादि मौजूद थे।