छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ में FLN (पेडागाजी) प्रशिक्षण का प्रथम चरण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न।

बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1ली 2री व 3री में भाषा व गणित अध्यापन कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसमें विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 296 संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं का विकासखंड स्तरीय परिक्षेत्रवार एवं 3 जोन एवं तीन चरणों में 4 दिवसीय FLN पेडागाजी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत 10जून 2024 से 13 जून 2024 तक प्रशिक्षण का प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम आर साहू एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के छाया चित्र में माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के अंतर्गत SRG के रूप में प्रमुख रूप से हेमंत श्रीवास, दिनेश कांत आदित्य ,पीतांबर सिदार ,उषा चौहान गंगा पटेल ,व भारत माता खटकर के मार्गदर्शन में BRG एवं मास्टर ट्रेनरों में प्रमुख रूप से बिलाईगढ़ परिक्षेत्र – कोमल साहू ,विनोद कुमार भैना,सरोजिनी साहू, भटगांव परिक्षेत्र – बुद्धेश्वर कश्यप, गौरी शंकर कर्ष ,बुधनी अजय, एवं सरसींवा परिक्षेत्र -अमित केशरवानी ,चैतन्य साहू, कविता यादव सभी मास्टर ट्रेनरों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें दिनांक 10 जून से 13 जून प्रथम चरण 4 दिन तीनों परिक्षेत्रों के शिक्षक शिक्षिकाएं भीषण गर्मी में भी सत प्रतिशत उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये।बिलाईगढ़ परिक्षेत्र से प्रमुख प्रशिक्षार्थी के रूप में विनोद कुमार डडसेना ,हेमंत कुमारी, सुमन रात्रे, जगदीश प्रसाद देवांगन, आनंद राम यादव ,लोकेश्वर साहू ,प्रमिला सुल्तान, किरण भानु ,कुमुदिनी साहू, नीरा साहू, देविका रानी, खेमराज साहू ,रामकुमार नेताम, नंद रानी साहू ,राधेश्याम कुर्रे, शशि कला ,अर्चना दुबे ,राकेश साहू, बद्रिका डडसेना, वीणा जायसवाल रामगोपाल ,तांडे, अन्नपूर्णा कुर्रे ,कृष्ण कुमार साहू ,ज्योति खड़िया, मोगरा राज, रीता जगत, भूपेंद्र दुबे, सातेलाल राज ,कृपाराम सिदार ,सहित लगभग 60 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा शासन से प्राप्त बच्चों को अभ्यास पुस्तिका कैसे भरवाया जाए उस अभ्यास पुस्तिका में कैसे काम किया जाए, मौखिक भाषा विकास ,भाषा पठन, लेखन , कक्षा में बच्चों की घर की भाषा को महत्व देना, उभरती साक्षरता संतुलित भाषा शिक्षण ,नवा जतन, ई जादुई पिटारा, स्कूल में पुस्तकालयों का रखरखाव कैसे किया जाए, बुनियादी शिक्षा बुनियादी गणित, मौखिक भाषा के चार मॉड्यूल वह गणित के मॉडल को विस्तार पूर्वक गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । इस तरह मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षार्थियों के बीच भाषायी व गणितीय कौशलों पर विचारों का आदान-प्रदान होना। प्रतिदिन प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए इस तरह सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग , मास्टर ट्रेनरों , एम आर साहू (बी आर सी सी ) एस एन साहू वि. ख. शिक्षा अधिकारी के सहयोग व मार्गदर्शन से पहला चरण का FLNप्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button