राजनीति

नगर पंचायत बिलाईगढ़ की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनूप टीकाराम जायसवाल ने संभाला पदभार।

बिलाईगढ़– नगर पंचायत बिलाईगढ़ की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनूप टीकाराम जायसवाल ने सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने नगर के समग्र विकास और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।


अनूप टीकाराम जायसवाल ने कहा कि वे जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करेंगी। नगर को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, हर घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

नगर की समस्याओं को समझने और उनका त्वरित समाधान निकालने के लिए नियमित रूप से वार्डों का भ्रमण किया जाएगा। नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा राकेश, त्रिलोक देवांगन, गणेशी राकेश, अमृत लाल साहू, रथ बाई देवांगन, लवी लव सोनी, पार्षद उमाशंकर देवांगन, सावित्री देवांगन, बद्री प्रसाद दुबे महाराज जी सहित नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुशील चौधरी व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button