सावित्री बाई फुले जयन्ती में रानीगढ़ पहुंचे विधायक कविता प्राण लहरे।

बिलाईगढ़– ग्राम पंचायत छुईहा में सावित्री बाई फुले महिला स्व सहायता समूह के द्वारा 3 जनवरी को क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सावित्री बाई फुले जी, महात्मा ज्योतिबा फुले जी एवं बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के छाया चित्र के पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी रहे एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत छुईहा के सरपंच श्री हरिवंश कुमार टण्डन तथा विशिष्ट युवा नेता श्री दीपक टण्डन, श्री भोला लहरे, श्रीमती सुरभि लहरे, श्री अरुण कुमार टण्डन प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला छुईहा,श्री राधेश्याम बघेल अध्यक्ष ज्ञान प्रसार सेवा समिति रायपुर ,श्रीमती महेन्द्र द्रौपदी मरावी जनपद सदस्य,कृष्णा रात्रे,ललितकुमार बर्मन, राकेश मानिकपुरी,चन्द्रेश साहू,मलेच्छराम खूंटे,श्रीमती रुसबाई जांगड़े अध्यक्ष सावित्री बाई फुले महिला स्व सहायता समूह,श्रीमती रुबीना टण्डन सचिव,श्रीमती श्रद्धा बंजारे उपाध्यक्ष रहे।
इस अवसर पर बिलाईगढ़क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले एवं महामना महात्मा ज्योतिबा फुले ने विपरीत परिस्थितियों एवं जीवन में अनेक कठिनाइयों से संघर्ष करते हुए , नारी शिक्षा एवं नारी के सम्मान के लिए शिक्षा का द्वार खोलकर देश में प्रथम महिला अध्यापिका बनकर समाज के रूढ़िवादी ब्यवस्था एवं अन्धविश्वास से लड़ते हुए नारी शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का हक दिलाने वाली माता सावित्री बाई फुले जी एवं महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी से प्रेरणा लेकर हम सब को समाज सेवा के लिए आगे आना होगा तभी हम समाज की भलाई कर सकेंगे। इसके साथ ही अनेक लोगों ने क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जन समूह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा टण्डन,श्रीमती ललिता टण्डन, श्रीमती मीना टण्डन, श्रीमती सरिता टण्डन, श्रीमती रवीना टंडन,श्रीमती रमाबाई महिलांगे,श्रीमती हेमबाई बंजारे,श्रीमती रंभा टण्डन सुश्री रजनी टण्डन,ऊर्जस्वि जांगड़े,दिव्या,धरमदास बंजारे, राजेन्द्र कुमार टण्डन, गुरुचरण, नरहरि,देवचरण,पत्रकार राजकुमार जांगड़े सहित सैकड़ों छात्र – छात्रायें एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।