छत्तीसगढ़

निर्माणी मजदूरों का प्रदेश अधिवेशन 6 अक्टूबर को रायपुर में।

बिलाईगढ़– भारतीय मजदूर संघ से सबद्ध छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन आगामी 6 अक्टूबर को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय न्यू चगोराभांठा रायपुर में आयोजित किया गया है। अधिवेशन दोपहर 11.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे समाप्त होगा। अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव व प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडे करेंगे। भामसं  के जिला मंत्री व निर्माणी मजदूर संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के अध्यक्ष सुकलाल साहू ने प्रेसविज्ञप्ति जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में इन दिनों निर्माणी मजदूरों की माली हालत दयनीय बनी हुई है। निर्माणी मजदूरों के कल्याण के लिये बनाये गये कर्मकार मंडल की गतिविधियां पूरे प्रदेश में शून्य हो रही है, वांछित मजदूरों का न तो समय पर पंजीयन हो पा रहा है और न ही पंजीकृत मजदूरों को योजनाओं का समय पर लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, उस पर से तुर्रा यह कि पंजीयन की प्रक्रिया को दिनो-दिन जटिल करके ट्रेड यूनियनों की भूमिका को ही समाप्त कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के निर्माणी मजदूरों में भयंकर आक्रोश है। भामसं द्वारा निर्माणी मजदूरों के लिये कराये जा रहे इस अधिवेशन में प्रदेशभर में कार्यरत् निर्माण मजदूरों की सभी पंजीकृत ट्रेड यूनियनें भाग ले रही है जिसमें प्रदेश में निर्माणी मजदूरों पर आये संकट पर जहाॅ चर्चा कर विचार विमर्श किया जायेगा वही अनेक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा साथ ही आने वाले दिनों में किये जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी। इस अधिवेशन में जिले से भी बड़ी संख्या में निर्माणी मजदूर भाग लेने रायपुर जायेंगे।

Related Articles

Back to top button