पवनीं निवासी हेमंत श्रीवास को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण।

बिलाईगढ़– सारंगढ़ में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में किया गया था। इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत पवनी के होनहार व नवाचारी शिक्षक जो हमेशा बच्चो के प्रति समर्पित ,लगनशील ,मेहनती शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मड़कडी संकुल परसाडीह विकासखंड बिलाईगढ़ को जिला शिक्षा अधिकारी एस. एन. भगत के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, भुवन मिश्रा ,शिव कुमारी चौहान, चंद्रिका सिंह ठाकुर, दुर्गा प्रताप सिंह राजपूत , टीकाराम पटेल मनोज जायसवाल, अजीश अग्रवाल, सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू , परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल , मुकेश कुर्रे सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे । आपको बता दे कि हेमन्त कुमार श्रीवास को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान मिलने पर शाला परिवार से राजकुमार वर्मा प्रधान पाठक ,संतोष साहू,चूड़ामणि साहू,विजय देवांगन, परदेसी लाल दिव्य भैया राम पाटले प्रधान पाठक ,संकुल के समस्त शिक्षकगण व मित्रगण, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ,संतोष कुमार कर्ष, सरपंच राधा बाई सुंदर लाल अमलीवार व गाँव के नागरिकों में खुशी और हर्ष व्याप्त हैं।