पवनी निवासी श्रीमती युगेश्वरी साहू को मिला “मुख्यमंत्री गौरवअलंकरण” शिक्षा दूत सम्मान।

बिलाईगढ़– सारंगढ़ मे जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ मे किया गया।इस कार्यक्रम मे बिलाईगढ़ क्षेत्र के शिक्षिका श्रीमती युगेश्वरी साहू शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पवनी , संकुल पवनी 2023 में कार्यरत रही अभी वर्तमान मे पूर्व माध्यमिक शाला सिंघीचुवा मे पदस्थ है।शिक्षिका युगेश्वरी साहू नवाचारी गतिविधियो , बाल गीत, छोटी छोटी कविता, कहानियां, चित्रकला, नृत्य आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को शिक्षा प्रदान करती है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाला “शिक्षा दूत सम्मान “सम्माननीय जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ बरमकेला और सारंगढ़ के शिक्षा अधिकारी, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, भुवन मिश्रा, शिवकुमारी चौहान, सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवम डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, मुकेश कुर्रे सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। शिक्षिका श्रीमती युगेश्वरी साहू को शिक्षा दूत सम्मान मिलने पर शाला परिवार से पीएस दीक्षित प्रधान पाठक, चंद्रीका साहू, बृजवानी सर, पूर्णिमा साहू, धनमत साहू, संकुल समन्वयक कोमल साहू, शिक्षिका बेबी सिदार, श्रीमती बुधनी अजय प्रधान पाठक, शिक्षक खेमराज साहू, भगवती साहू, इंद्रावती साहू, शिक्षक हीरालाल साहू, भूपेंद्र सरदार प्रधान पाठक, वैभव कटकवार आदि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगो ने बधाई एवम शुभकामनाएं दिए।