छत्तीसगढ़

पीएम आवास के लिए वार्डों में कैम्प का आयोजन।

बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ नगर पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत शासन के सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत् नगर पंचायत बिलाईगढ कार्यालय में अलग से कैम्प लगा कर हितग्राहियों / आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने पहल किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में जब से नये मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी का आगमन हुआ है नगर में विकास कार्यों के साथ-साथ शासन के विभिन्न योजनाओं को भी जनमानस तक कुशलता से लागू किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने नगर पंचायत में अलग से कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 560 आवास स्वीकृत हुये थें। जिसमे से 503 आवास पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत बिलाईगढ़ कार्यालय में प्रतिदिन कैम्प लगा कर हितग्राहियो से आवेदन फार्म भरा जा रहा है। जिसमें अभी तक 195 फार्म प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही आनलाईन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

Related Articles

Back to top button