छत्तीसगढ़

आयुष्मान और पीएम विश्वकर्मा का लाभ दिलाने 19 जनवरी को महाअभियान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 जनवरी 2024 – कलेक्टर श्री के एल चौहान ने आदेश दिया है कि जिले के सभी संबंधित विभाग मिलकर 19 जनवरी 2024 को महाअभियान में छूटे हुए सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएं। जिले के सभी कोटवार, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन को कहा गया है कि इन छूटे हुए व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर सीएससी वीएलई, आधार सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने और पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने में मदद करें। कलेक्टर ने सभी कोटवार को शिविर के दौरान प्रतिदिन मुनादी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button