राजनीति
पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष को जन्मदिन पर दी बधाई

बिलाईगढ़ – पूर्व विधायक बिलाईगढ के जन्मदिन पर शुक्रवार को क्षेत्र के बलौदाबाजार भाटापारा में जुटे कई समर्थको ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान लोगों ने उनके आत्मबल और जीवन संघर्षो पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भाटापारा के शतायु की शुभकामना दी। इस मौके पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी सतीश रात्रे ने कहा कि उनका राजनैतिक जीवन सदैव संर्घर्षो में ही निखरता रहा और विपरीत परिस्थितियों में भी कभी धैर्य को नही छोड़ा। लोगों ने कहा कि आज भी उनके प्रति जनमानस में विस्वास पहले ही जैसा है। इस मौके पर कन्हैया साहू, कमलेश कुर्रे, विजय अजगल्ले सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।