खेल

प्रतियोगिता से आगे बढ़ने की खुलती है राह – यशवर्धन वर्मा

नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन ने खेल प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

पलारी – स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर एबीवीपी पलारी द्वारा दो दिवसीय स्कूल खेल प्रतियोगिता क्रिकेट,कब्बड्डी, दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ किया गया। इस दौैरान मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।उद्धघाटन मैच में बलौदी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के बीच खेला गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने कहा कि हर खेल में हार जीत लगा रहता है ।युवाओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए।तभी जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलते है। युवाओं को हार की कमियों को खोजकर नए जोश से जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा युवा व्यवसाई अमित वर्मा एबीवीपी पूर्व जिला संयोजक लोकेश यदु एबीवीपी पूर्व उपाध्यक्ष भोला वर्मा उत्कर्ष साहू वीरेंद्र सिंह परमेश्वर साहू विकास साहू योगेश पटेल योगेश देवांगन मनीष यादव लिलेश जायसवाल उमंग खरे जिज्ञासु वर्मा प्रशांत साहू राहुल अमन विनय संजू सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता खेल के प्रतिभागी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।।।

Back to top button