शिक्षा एवं रोजगार

प्रधान पाठक नें किया बच्चों को स्कूल बैग एवं पानी बॉटल वितरण

कसडोल- 76 वीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मोहदा वि. खं. कसडोल जिला बलौदाबाजार के प्रधान पाठक श्री आर. एल. श्रीवास के द्वारा शाला के समस्त बच्चों को स्कूल बैग एवं पानी बॉटल का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार से पी. डी. ठाकुर सहायक शिक्षक,नागेश्वर दीवान सफाई कर्मचारी,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती विनयती दीवान ,उपाध्यक्ष श्रीमती तीरथ यादव एवं सभी सदस्य के साथ साथ गांव के सम्मानीय ग्रामीण जन गणेश ध्रुव,मनोज यादव,रामसिंग दीवान, अंजोरसिंग नागवंशी,अर्जुन दीवान, उमबाई ध्रुव, सावित्री भोई, नरेंद्र दीवान, हेमकुमार दीवान,मेहतरीन ध्रुव, वीरेंद्र साहू, सिरसिंह यादव, धनीराम दीवान, रुपदास मानिकपुरी, आशा बाई दीवान, पूर्णिमा दीवान, तुलसी ध्रुव, आनंदराम ठाकुर, मेहत्तर यादव, दिलेश्वर ठाकुर, यज्ञ सागर ध्रुव, गंगोत्री पटेल, खेमसिंह दीवान,लोकेश दीवान, शशिकला दीवान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button