फूड पॉयजनिंग, 72 से भी अधिक लोंगो की तबीयत बिगड़ी
फूड पाइजनिंग से ग्रस्त मरीज हुए स्वस्थ: रानीगढ़ में लगाया स्वास्थ्य विभाग का कैम्प
बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। जहां 72 से भी अधिक लोंगों को धनसिर और बिलाईगढ़ के दोनों स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराय गया है। 2 बच्चियों की स्थिति को देखते हुये बलौदाबाजार रिफर किया गया हैं।
दरसल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम रानीगढ़-छुईहा में उस वक्त खलबली मच गई जब दशगात्र कार्यक्रम से भोजन कर बाहर निकले। ग्रामीणों और पीड़ितों से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव के एक परिवार में भोज का कार्यक्रम रखा था जहाँ रात में लगभग 500 से भी अधिक लोंगों ने खाने में दाल-भात सहित रोटियां और मिठाइयां खाई। जिसके बाद एकाएक महिला-बच्चों सहित पुरुषों की तबियत बिगड़ने लगा। किसी को उल्टियां हुई तो किसी के पेट में दर्द और दस्त हुई। देखते ही देखते 72 से भी अधिक लोंगों को धनसिर और बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं 2 बच्चों की तबियत काफी बिगड़ गया जिन्हें रात को ही बलौदाबाजार रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में सभी का ईलाज किया जा रहा हैं।
फूड पाइजनिंग से ग्रस्त मरीज हुए स्वस्थ: रानीगढ़ में लगाया स्वास्थ्य विभाग का कैम्प
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना, जिसमें से कई स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। श्री पाणिग्राही ने बीएमओ श्री पुष्पेन्द्र वैष्णव से मरीजों के द्वारा दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली और सतत् उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता और इलाज के बारे में अवगत कराने के लिए कहा। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से रानीगढ़ छुइहा में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगाया गया, जिसमें मरीज मिलने की स्थिति में उसका तात्कालिक इलाज किया जा सके।