स्वास्थ्य

बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की, शुरू हुआ पोलियो अभियान

अभिभावकों से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का किया आग्रह - डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव

बिलाईगढ़ – स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को बिलाईगढ़ में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 5 मार्च तक चलेगा। अभियान का उद्घाटन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वही ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सार्वजनिक भवनों, हाट बाजार, बस स्टैंड, स्कूलों, बूथों आदि पर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई गई। फील्ड में विजिट के दौरान टीम के एक सदस्य को बच्चो को लाने व एक सदस्य को बुथ में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही ट्रांजिस्ट जो की 242 टीम जिसमे 496 सदस्यों द्वारा विशेष अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे है।

वही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव ने बताया कि ब्लॉक में लगभग 31 हजार 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। एक भी बच्चा न छूटे इसके लिए डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव ने अभिभावकों से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का आग्रह किया है। दवा से कोई बच्चा वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

Back to top button