26 लाख के धोखाधड़ी के मामले में आरोपी शिवा का एक और साथी गिरफ्तार। दो माह के भीतर फरार ठग शिवा और साथियों पर तीन-तीन केस दर्ज। भाजपा नेता गिरवर निराला की रिपोर्ट पर पुलिस का बड़ा एक्शन । 24 घंटे के भीतर शिवा के साथी सोनू साहू को गिरफ्तार ।

बिलाईगढ़– गत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल मामले में रायकोना के महाठग शिवा और उसके साथियों पर 26 लाख रु. की धोखाधड़ी की शिकायत भाजपा नेता गिरवर निराला ने की थी । जिसमें सरसींवा पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए रायकोना के ठग और साथियों पर पुनः धारा 406,409,34,420 के तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही किया गया है । थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार एफआईआर होने के 24 घंटो के भीतर ही पुलिस विभाग ने शिवा के साथी सोनू साहू को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । जहां सोनू साहू के पास एक गाड़ी यामहा आर15 क्रमांक सीजी 12 बीएच 2867 किमती 01 लाख 50 हजार रूपये एवं 01 विवो प्रो-2 मोबाईल 20 हजार रूपये कुल किमती 1,70,000/- रूपये की भी जप्ती की गई है । जहां पुलिस द्वारा ठग शिवा के साथी सोनू साहू को पूछताछ कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। वहीं जानकारों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब शक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल ने एफआईआर की थी ठीक उसके दूसरे दिन काले रंग की सोल्ड वेरना कार में फरार शिवा के साथ सोनू को भी सरसींवा से दो बार क्रॉस होते देखा गया था । सोनू शिवा का वाहन चालक था और साथ ही एजेंट भी ।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित मामले में रायकोना के महाठग शिवा साहू द्वारा पैसा डबल करने और धोखाधड़ी का मामला दिन ब दिन उलझता जा रहा है । और इस मामले में पुलिस के साथ-साथ अब आरोपियों की भी मुश्किलें बढ़ रही है । ठग शिवा और साथियों को फरार हुए लगभग दो माह बीत चुके हैं पर मामले के मुख्य आरोपी अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है । ठग शिवा के फरार होने के बाद शिवा के कुछ साथियों के पुलिस गिरफ्त में आने पश्चात मामले में संलिप्त रमेश साहू,संजय साहू,मयंक साहू,सोनू साहू सहित अन्य लोगों के भी नाम सामने आने के बाद ये भी अंडरग्राउंड हो गए थे । वहीं ठग शिवा सेशन से जमानत खारिज होने पश्चात वह पुलिसिया जांच से बच निकलने के फिराक में तरह तरह का जुगत लगाने को मजबूर हो चुका है । जहाँ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवा के मुख्य साथी रमेश का नाम आते ही वह अपने सबसे खास और शातिर साथी सरसींवा समीपस्थ के अपने एक युवा सेठ के पास शरण ले लिया था जो रायपुर में निवास करता है । वही ठग शिवा,रमेश सहित सभी फरार साथी उसी तथाकथित युवा सेठ के संरक्षण में आश्रय लिए हुए है । जिससे लोगों ने मामले में उस युवा सेठ की भी संलिप्तता की आशंका जताई है । जहाँ इनका यह सेठ मित्र पूरी तरह से इन्हें बचाने की कोशिशों में लगा हुआ है । जहाँ इस युवा सेठ जिसपर भी पूर्व में कई मामले हो चुके है,जिसके माध्यम से ठग शिवा द्वारा पूर्व के धोखाधड़ी के शिकायकर्ता सौरभ अग्रवाल से भी मोटी रकम देकर सेटिंग कर समझौता कर लेने की चर्चा इन दिनों सरसींवा क्षेत्र में गूंज रही है । वहीं समझौते को लेकर ठगी के मामले का सत्य होना भी स्पष्ट होता प्रतीत हो रहा है । समझौते की खबर पाकर अब लोग शिकायतकर्ता सौरभ अग्रवाल और साथियों की भी जांच के कयास लगा रहे है । जहाँ ठग शिवा की जमानत सेशन से खारिज हो जाने बाद अब वह पुलिस और पूछताछ से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए माननीय उच्चन्यायालय की शरण में जाने वाला है । जहां लोगों का कहना है कि यह सेठ जो विभिन्न प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त रहता है और तिकड़मी भी है तो इसके द्वारा जरूर बचाव की तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है । वही लोगों का कहना है कि आगे मामले में और भी बहुत से संलिप्त लोगों के नाम उजागर होंगे ।
इस ठगी मामले से सबसे ज्यादा प्रभावित है युवा वर्ग –
बुद्धिजीवियों का कथन है कि पैसों के दम पर यदि यह अग्रिम जमानत लेने कामयाब हो जाता है तो इस ठग के हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे । ठग शिवा ने सबसे ज्यादा क्षेत्र के युवाओं को प्रभावित और अपने पक्ष में कर रखा है । क्योंकि क्षेत्र के इस नटवरलाल को एकाएक आगे बढ़ता और लग्जरी लाइफ जीता देख क्षेत्र के एक विशेष समूह से संबंधित युवा वर्ग इसे रोल मॉडल के नज़रिये से देखने लगे थे । वही सोशल मीडिया के माध्यम से ये देखा भी जा सकता है । यदि यह अपने मनसूबों में कामयाब हो जाता है तो अंचल के युवा वर्ग पर भी खासा असर पड़ेगा । ऐसे कृत्यों को बढ़ावा मिलेगा युवा वर्ग इसका अनुसरण करने लगेंगे और गलत राह की ओर मुड़ जाएंगे । वही पुलिस और कानून के प्रति इनके मन से डर समाप्त होने से क्षेत्र में इस जैसे और सैकड़ो नटवरलाल पैदा होने से कोई रोक नही पायेगा ।
लोगों के पास अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस पाने पुलिस की मदद लेने के छोड़ कोई दूसरा विकल्प नही –
गौरतलब है कि इनसब के बावजूद अब नए एफआईआर होने से ठग शिवा और साथियों की मुश्किलें और भी गहराते हुए नज़र आ रही है । पैसे डबल के लालच में आ कर अपनी मोटी गाढ़ी कमाई लगा चुके लोग अब पुलिस की शरण लेने को मजबूर दिखाई पड़ रहे है । जो भीड़ कभी शिवा ने अपने पक्ष में बुलाई थी और भीड़ के दम पर जो थाना सरसींवा में तांडव मचाया था अब वही भीड़ अपना पैसा डूबता देख अपने बचाव में पुलिस की शरण मे जा रही है, क्योंकि इनके पास अब अपना पैसा निकलवाने के लिए पुलिस की मदद लेने के छोड़ अन्य कोई दूसरा विकल्प नही बचा है ।जहां समय बीतने के साथ साथ लोगों की चिंताएं बढ़ना भी स्वाभाविक है । अपने गांव रायकोना में ठग शिवा द्वारा ऑफ़िस खोलकर पैसा डबल करने के नाम पर बैंकों की तरह लाइन लगाकर प्रतिदिन सैकड़ो लोगों से करोड़ो रुपयो का खुलेआम लेनदेन करता था । जहाँ सरसींवा सहित सारंगढ, हसौद,जैजैपुर, भटगांव,बिलाईगढ़ सहित क्षेत्र के हजारों लोगों के करोड़ो रूपये फंसे हुए है वही ठग शिवा के इस ठगी के कृत्य से सरसींवा मार्केट में मंदी का असर साफ देखा जा सकता है । मामले की गंभीरता और मामले को और भी ज्यादा उलझता देख अब लोग धीरे धीरे पुलिस के आश्रय में जा रहे है ।
आलम यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस विभाग पर शुरू से आरोप प्रत्यारोप लगते आ रहा है। पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह के सवाल उठ रहे है । पुलिस विभाग फरार शिवा को पकड़ने में अब तक नाकाम ही साबित हुई है । वहीं विभाग फरार आरोपियों को पकड़ने अबतक कोई ठोस कदम नही उठा पाई है । शिवा के सोशल मीडिया एक्टिव होने बाद भी पुलिस शिवा और साथियों को नही पकड़ पा रही है । पुलिस के सारे डिजिटल और खुफिया तंत्र भी इस मामले में विफल नजर आते है । पुलिस ठग शिवा के परिजनों और मित्रों से भी कड़ाई से पूछताछ करने पर भी बल नही दे पा रही है । जहा दूसरी ओर पुलिस विभाग एक्शन मोड में तो नज़र आती है पर अब तक पुलिस के हाथ केवल कुछ प्यादे ही लग पाए है ,और ठगी के मुख्य आरोपी और साथी अब तक फरार है । जहां इस पैसा डबल और ठगी के मामले में पुलिस धड़ाधड़ कार्यावाही और धरपकड़ कर अपनी छवि अब सही करने में लगी हुई है ।
ज्ञात हो कि पुलिस विभाग पूर्व में क्षेत्र के लोगों से अपील कर चुकी है कि यदि मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या ठगी संबंधित शिकायत हो तो वे तत्काल थाना सरसींवा में आ कर सूचना दे सकते है । पुलिस विभाग उक्त मामले में लोगो को राहत दिलाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने तत्तपर है ।
बेलमुडी निवासी गिरवर निराला द्वारा शिवा एवं साथियों द्वारा 26 लाख रुपये की ठगी की शिकायत कल सरसींवा थाने में की गई थी । जिसमें थाना सरसींवा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिवा के एक साथी सोनू साहू को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है । वहीं मामले के मुख्य आरोपी शिवा और साथियों की तालाश जारी है । पुलिस विभाग अपना कार्य पूरी निष्ठा और तत्परता से कर रही है । मामले के मुख्य आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे और सलाखों के पीछे नज़र आएंगे ।
– टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा