छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ उपाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों, स्व सहायता समूह के दीदियों के साथ माता रानी बंददुर्गा माता किया दर्शन।

बिलाईगढ़ – नगर पंचायत बिलाईगढ़ अनूप टिकाराम जायसवाल उपाध्यक्ष अपने पदभार ग्रहण करने से पूर्व समस्त ईस्ट मित्रों व नगर के वरिष्ठजनों,जनप्रतिनिधियों ,नगर पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियों और नगर के स्व सहायता समूह के दीदियों, बुजुर्गों और मार्गदर्शकों के साथ आज क्षेत्र के माता रानी बंददुर्गा माता के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

माता रानी के आशीर्वाद से नगर का विकास करने जनमानस को समस्त सुविधा पहुंचाने,नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की आकांक्षा और मनोकामना के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए माता रानी के दरबार पर आशीर्वाद लिया ।

Related Articles

Back to top button