बिलाईगढ़ क्षेत्र में आदर्श होली महोत्सव मनाने प्रथा चालू, पहली बार महिलाएं होली स्थल पर पहुच कर पूजा अर्चना कर सभी को रंग गुलाल लगाया गले मिलकर भाई चारे एकता का दिया संदेश।

बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत छिर्रा में आदर्श होली महोत्सव मनाने का प्रथा चालू किया गया है । आपको बता दे कि जब से गांव में होली मना रहे है तब से अब तक पुरूष के द्वारा ही होलिका दहन और होली के दिन जाने का रिवाज माना जाता था लेकिन अब गांव में युवा बढ़ चढ़ के भाग ले रहे है।
इसके कारण अब पहली बार महिलाएं होली स्थल पर पहुच कर पूजा अर्चना करके सभी के साथ रंग गुलाल लगा कर गले मिलकर भाई चारे एकता का संदेश दिया। इस नए आदर्श होली महोत्सव को प्रयाश करने में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बारेलाल बंजारे, सदस्य संतोष साहू, नंदलाल वर्मा, एवं सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया। वही साहू समाज ग्राम अध्यक्ष दिलचंद साहू, नव निर्वाचित सरपंच दयाराम साहू, उपसरपंच संतोष सुल्तान ने विशेष योगदान दिया और युवा वर्ग से मनीष साहू ( पटवारी ), चिराग साहू सचिन साहू ग्राम के समस्त लोगो मे उत्साह हर्सोल्लाश दिखा।