बिलाईगढ़ तहसील में होली मिलन समारोह का आयोजन,वकीलों ने जमकर खेली होली
होली का त्यौहार गीले शिकवे दूर करने का त्यौहार, आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार- आशीष भट्ट

बिलाईगढ़ – तहसील परिसर में बिलाईगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बिलाईगढ़ तहसीलदार कमलेश सिदार, नायब तहसीलदार देवराज सिदार और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। बिलाईगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने होली खेलते हुए कहा कि होली का त्योहार केवल रंगों का पर्व नहीं है,बल्कि आपसी रिश्तों को और मजबूत करने,समाज में प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।इस दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर होली का जशन मनाया गया।
इस अवसर पर बिलाईगढ़ अभिभाषक संघ संरक्षक प्रभु लाल जाटवर, उपाध्यक्ष रामकृष्ण जायसवाल, सचिव यज्ञ कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील देवांगन, ग्रंथपाल गंगाराम निराला, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल दुबे, रामनारायण भट्ट, रामसहाय साहू, विष्णु जाटवर, फूलेश्वरी, महेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल राकेश, राहुल कैवर्त, जवाहर पड़वार, हेमंत राकेश, मथुरा जाटवर, विष्णु साहू, रूपनारायण राकेश सहित समस्त अधिवक्तागण, गणमान्य नागरीगण एवम कर्मचारीगण आदि लोग मौजूद थे।