राजनीति

बिलाईगढ़ नगर में होली मिलन समारोह उमंग और हर्षोंउल्लास के साथ हुआ संपन्न । होली के रंग हर किसी के जीवन में खुशियां भरते हैं, उसी तरह हमें भी समाज में प्रेम, सौहार्द्र और समर्पण की भावना को प्रबल बनाना चाहिए उपाध्यक्ष – अनूप टीकाराम जायसवाल

बिलाईगढ़– नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनूप टीकाराम जायसवाल द्वारा तहसील कार्यालय के पास में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन के दौरान कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे, साथ ही पहुंचे बुद्धिजीवी समाजसेवी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान खिलाया गया। और सब ने मिलकर रंगों की होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। होली के इस उल्लासमय आयोजन में सभी ने एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनूप टीकाराम जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह होली के रंग हर किसी के जीवन में खुशियां भरते हैं, उसी तरह हमें भी समाज में प्रेम, सौहार्द्र और समर्पण की भावना को प्रबल बनाना चाहिए।


इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष ज्योति पटेल,
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय,
अध्यक्ष नगर पंचायत पवनी कुलदीप साहू,
नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ दामोदर दुबे,
भाजपा प्रदेश अनु जाती मोर्चा वेदराम जांगड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता अजेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, जिला मंत्री रामनारायण देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त किया और नगर के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई।

 

नगर पंचायत सीमाओ सुशील कुमार चौधरी ने भी इस आयोजन को और अधिक सतरंगी बनाने का प्रयास किया। समर्पण और सद्भावना के इस पावन पर्व पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रह्लाद डडसेना, दुर्गेश केसरवानी, धीरज दीक्षित, प्रदीप देवांगन , मनसाय साहू, राधा राकेश, कुंजराम पटेल, नंदू साहू, लोकनाथ साहू, करण साहू कौशलेश दुबे, सतीश रात्रे,श्याम लाल साहू , फूलचंद जायसवाल, संतोष साहू, उमाशंकर साहू, सुखदेव साहू, अमृतलाल साहू, गणेशी राकेश, रथबाई देवांगन, सियाराम कहार, धनीराम राकेश, घनश्याम राकेश, रामनारायण भट्ट, शेखर भट्ट, आशीष भट्ट, बद्री प्रसाद दुबे,भूपेंद्र यादव, लकेश्वर देवांगन, मजीद खान ,हितेश जायसवाल, देवानंद मारकंडे, नागेश अजगल्ले, हरिशंकर देवांगन नीरज देवांगन सहित समस्त गणमान्य लोग व सकेडो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button