बिलाईगढ़-पवनीं क्षेत्र में विद्युत की कुव्यवस्था ,लोग हलाकान। बिजली की अघोषित कटौती साय-साय जारी।

बिलाईगढ़ – अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ व पवनी एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विद्युत की कुव्यवस्था यहां 5 ,6 माह से अनवरत जारी है। प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभागीय मुख्यालय बिलाईगढ़ एवं पवनीं आसपास के क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी एवं उमस से लोगो का हाल बेहाल है ,सभी बेचैन है वहीं विद्युत की अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानियों को दुगना कर दिया है। क्षेत्र में विद्युत की कुव्यवस्था के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । वहीं सोशल मीडिया में भी विद्युत की अघोषित कटौती को लेकर तरह-तरह के बातें वायरल हो रही है । लोगों का कहना है कि जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से विद्युत की घोषित कटौती साय साय हो रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्युत सर प्लस राज्य है यहां के विद्युत को अन्य प्रदेशों में सप्लाई किया जाता है किंतु यहां दिया तले अंधेरे वाली बात है ।
विगत 5 ,6 माह से क्षेत्र में विद्युत की कुव्यवस्था की बरकरारी ने लोगों को हलाकान कर रखा है। शिकायत के बाद भी इस पर कोई सुधार नहीं किया जा रहा है बिलाईगढ़ मुख्यालय एवं पवनीं क्षेत्र में बुधवार को शाम 6:00 बजे लाइट बंद हुआ तो रात्रि में 2:45 में विद्युत आया और सुबह 6:00 बजे बंद कर दिया गया। इसके बाद तो अभी नाम का लाइट आया है । और वो भी बार-बार ट्रिप कर रहा है। बिलाईगढ़ विधानसभा का मुख्यालय है, ब्लॉक का मुख्यालय है, अनुविभाग का मुख्यालय है और नगर पंचायत का मुख्यालय है इसके बाद भी यहां विधुत की अघोषित कटौती लगातार किया जा रहा है । ऐसा नहीं है कि विभाग के उच्च एवम बिलाईगढ़ के जवाबदार अधिकारियों एवं उच्च जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी नहीं है इसके बावजूद भी जनता को राहत देने कोई ठोस पहल इस पर अब तक नहीं हो पाया है। और 5 ,6 माह से विद्युत की कुव्यवस्था यहां बरकरार है ।इस संबंध में विद्युत विभाग के ई एल एन बंछोर से संपर्क करने पर बताया कि रात्रि में पचरी सब स्टेशन में ब्रेकडाउन हो जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद था और आज सुबह जम्फर कट जाने के कारण सुबह 6:00 बजे से अब तक लाइट बंद रहा ।