छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ महाविद्यालय एन एस एस शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन ।

बिलाईगढ़ – शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समीपस्थ ग्राम देवरहा में चलाए जा रहे विशेष शिविर के छठवें दिन महाविद्यालय के एन एस एस स्वयं सेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया गया।

छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर, पुष्पेंद्र, सुमीत देवांगन, साहिल, भरेंद्र, हरिओम,वीरेंद्र, विष्णु देव नेताम, उपेन्द्र केवट, यतिश सोनी, रीना प्रजापति, उमेश्वरी, सीमा साहू, पूजा साहू, रिंकी राकेश, कुसुमलता, तिहारिन कुर्रे, आशी, संगीता, सीमा जायसवाल, रेखा चंद्रा, यामिनी आदि द्वारा नृत्य गीत कविता, नाटक आदि के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने प्रस्तुति दी है ।

स्वयं सेवकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भव्य हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक चला अंचल के ख्याति प्राप्त कविगण बंशीधर मिश्रा, मनमोहन सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रियंका गुप्ता”प्रिया”,आशीष मिश्रा, लोकनाथ “मधुर”, रंजीत देवांगन, हितेंद्र “अंचल”, जयंती खमारी”रुही”, विनोद “विनम्र”, द्वारा हास्य, गीत, श्रृंगार के माध्यम से समा बांधकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया गया देर रात चले रंगारंग कार्यक्रम में देवरहा मिरचीद सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button