छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस।

बिलाईगढ़-शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ में राष्ट्रीय गणित दिवस एवं महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी का जन्म दिवस मनाया गया, इस उपलक्ष्य में क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर जीवेंद्र कुमार राठौर (सहा प्राध्या राजनीति), उमाशंकर भारद्वाज (सहा प्राध्या भौतिकी), टीका राम चौहान (अति व्या प्राणिशास्त्र), दीपक पटेल (अति व्या रसायनशास्त्र), दीपक कुमार कुर्रे (अति व्या वनस्पतिशास्त्र), दूजबाई भारद्वाज (ज भा शि रसायनशास्त्र), नरेन्द्र (ज भा शि भूगोल) एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन अन्नू केवरा (सहा प्राध्या गणित) के द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य महोदय ने गणित विषय को सभी के लिए उपयोगी बताते हुए गणित के अनेक महत्वपूर्ण ट्रिक छात्रों को बताया साथ ही बच्चों को भविष्य में अच्छी प्रस्तुति देने एवं बड़ी संख्या में ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गणित विभाग को शुभकामनाएं दी गई। आज के गणित क्विज प्रतियोगिता में 65 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेविसभान साहू (बीएससी तृतीय वर्ष गणित), द्वितीय स्थान अमन राकेश (बीएससी तृतीय वर्ष बायो) एवं तृतीय स्थान दिव्यांश साहू (एमएससी तृतीय सेम वनस्पतिशास्त्र) ने प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button