छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ महाविद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

बिलाईगढ़– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) के कक्ष क्र. 13 में दोपहर 01 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छ‌ात्राओं ने बढ़-चढ़‌कर हिस्सा लिया साथ ही व्याख्यान माला का आयोजन भी किया गया। श्रीमती सुनीता विक्रम कोशले, सहा प्राध्यापक (हिंदी) ने अपने व्याख्यान में समस्त छात्रों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए सभी को महिला दिवस की बधाई दी एवं छात्राओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही तार्किकता व सजगता के साथ कार्य करने एवं सभी को साथ लेकर चलने के लिए कहा। आज का दिन हम सभी के लिए विशेष है, क्योंकि यह दिन हमें महिलाओं के अद्वितीय योगदान और उनके संघर्षों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान अनमोल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button