बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एनडीपीएस के मामले में 8 साल से फरार आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरार आरोपी को उड़ीसा के सिंदूरपुर से किया गया गिरफ्तार

बिलाईगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में एनडीपीएस के मामले में 8 साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की सूचना मिली थी कि ओमनी कार कमांक सीजी 04 ए इस प्रकार है कि दिनांक 14.10.2017 वाहन क्र आर 7108 में गांजा भरकर 03 व्यक्ति सलिहा तरफ से मंडोरा बिलाईगढ़ तरफ जा रहे हैं कि उक्त सूचना की रिपोर्ट पर थाना से मय पुलिस वाहन ग्राम भंढोरा फारेस्ट बेरियर के पास गवाहन टिका रामकुमार उरुसेना के साथ नाकाबंदी किया गया। फारेस्ट बेरियर मंडोरा के पास उक्त ओमनी कार कार के सवार आरोपी कार को छोड़कर जंगल तरफ भाग गये जिन्हें भागते देख पुलिस स्टाफ के व्दारा पीछा किया गया एवं उक्त कार ओमनी क्रमांक सीजी 04 सी यु 9841 के पास जाकर उक्त कार कोरी में बोरी के अंदर रखे 30 पैकेट गांजा मादक पदार्थ को बरामद कर शील बंद किया गया था बाद पास में खड़े एक अल्टो कार क्रमांक सीजी 06 आर 7108 एवं पृष्ठ भाग पर नंबर ओ आर 15 आर 7108 लिखा था को विधीवत तलाशी लिया गया। अल्टो कार की सीट के नीचे एवं डिग्गी के नीचे 97 पैकेट गांजा बरामद किया गया कुल 132 किलो ग्राम गांजा किमती 660000 रु. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जांच पर आरोपी अल्टो कार कमांक सीजी 06 आर 7108 एवं पृष्ठ भाग का नंबर ओ आर 15 आर 7108 उक्त कार के चालक / ओनर के व्दारा धोखा देने की नियत से दुसरा नंबर औ आर 15 आर 7108 लिखकर धोखाधड़ी किया गया कि चालक / ओनर के व्दारा अपराध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी लक्ष्मीनारायण पटेल पिता धनसाय पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन दुष्डनरा थाना गिधौरी को दिनांक 06.04.2018 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपी रामसाय पटेल उर्फ रवि पटेल पिता दुकालू पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम टुण्डरा थाना गिधीरी को दिनांक 16.10.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है एवं फरार आरोपी हरिहर पाड़ी की पतासाजी जारी थी कि दिनांक 28 04.2025 को फरार आरोपी को घेराबंदी कर सकुनत के पास से पकड़कर थाना तलब किया गया। जिनको पूछताछ कर कथन लिया गया। जिन्होंने अपने कार क्रमांक ओ आर 15 आर 7108 के पीछे में सीजी 06 7108 को लगाकर रामसाय पटेल उर्फ रवि पटेल एवं लक्ष्मीनारायण पटेल के साथ मिलकर दिनांक 14.10.2017 को कार में गाजा लेकार बिक्री करने जा रहे थे जहां बिलाईगढ़ फारेस्ट बेरियर के पास पुलिस को देखकर कार घोड़कर भाग गये थे। अपने कथन में बताया गया एवं वाहन को बिन्दु कगरा के नाम पर ट्रांसफर करा दिया है। जिसके संबंध में पूर्व में उड़ीसा राज्य के सोनपुर जिला के आरटीओ कार्यालय में प्रतिवेदन भेजकर जानकारी प्राप्त किया गया है. जो वाहन कर ओनर ट्रांसफर घटना दिनांक के बाद का है कि आरोपी के व्दारा अपराध का घटित करना पाये जाने पर आरोपी हरीहर पाठी पिता ब्रम्हानंद पाठी उगा 57 वर्ष साकिन ग्राम सिन्दुरपुर थाना मानामुण्डा जिला बौध्द (उड़ीसा) को उसके गिरफ्तारी का कारण बताते हुए दिनांक 28.04.2025 के 21.35 बजे गिरफ्तार कर गिरफतारी की सुधना परिजन को दिया गया तथा गिरफ्तारी के संबंध में चेकलिस्ट तैयार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरी शिवकुमार धारी, ए एस आई प्रकाश रजक, प्र.आर हीराधर नाग आर.राजेश सायतोड़े प्रत्येक बर्मन एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।