Blog

भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मजदूर संघ बलौदाबाजार यूनियन ने सरकार को कार्यरत श्रमिकों की 6 समस्याओं को पत्र से मांग। किया एक माह में मांग पूरा न होने के स्थिति में आंदोलन कि चेतावनी।

बिलाईगढ़– भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मजदूर संघ बलौदाबाजार यूनियन ने छत्तीसगढ़ सरकार को कार्यरत श्रमिकों की 6 समस्याओं को पत्र के माध्यम से अपना मांग किया है। जिसमे मुख्यमंत्री के माध्यम से श्रम आयुक्त, श्रम मंत्रालय ,छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य का सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल छत्तीसगढ़, श्रमपदाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा को प्रतिलिपि लिखा है। मजदूर यूनियन का मुख्य मांग

 


1. अधिसूचना क्रमांक एफ/10- 8/ 2014/ 16 नया रायपुर 3/07.2024 छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग रायपुर को संशोधित कर पूर्व की भांति रखा जावे एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन से संबंधित यूनियन (नियोजन प्रमाण पत्र) को मान्यता ।
2. अधिसूचना क्रमांक/ 61/04 योजना बीओसी/ 2024 /115 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 21 /06/2024 छत्तीसगढ़ शासन के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर को मिनीमाता महतारी जतन योजना को संसोधित कर पूर्व की भांति रखा जावे (निर्माण श्रमिक के रूप में 90 दिवस ) पूर्व की पंजीयन होना अनिवार्य ।
3. अधिसूचना क्रमांक/ 46/04 योजना/ बीओसी/ 2024 163 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 10/10/2024 छत्तीसगढ़ शासन के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर में नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना को संशोधित कर पूर्व की भांति किया जावे (योजना पत्र 1 वर्ष पूर्व पंजीयन होना अनिवार्य किया जावे )एवं योजना राशि दोगुनी ।

4. मिनीमाता कन्या विवाह योजना पुनः पूर्व की भांति चालू किया जावे एवं योजना राशि 1 लाख रुपया ।
5. गंभीर बीमारी हेतु चिकित्सा सहायता योजना पुनः पूर्व की भांति चालू किया जावे एवं योजना राशि ₹200000 ।
6. योजना की ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है पोर्टल में ऑनलाइन होना सुनिश्चित किया जावे उदाहरण स्वरूप सुरक्षा उपकरण, साइकिल, सिलाई मशीन, औजार , तत्काल ऑनलाइन पोर्टल में दिखाया जावे ताकि ऑनलाइन किया जा सके और योजना का लाभ श्रमिक को मिल सके ।

वही मजदूर यूनियन ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि एक माह के अंदर इस पर जो भी कार्यावाही होता है संघ को अवगत कराने की की बात कही है और अगर कोई भी कार्यावाही न होने के स्थिति में एक माह बाद आंदोलनत्मक कार्यवाही करने व शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहने की बात कही है। पत्र के माध्यम से मांग करने वालो में मुख्य रूप से सुरितराम नायक जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़,महामंत्री भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मजदूर संघ बलौदाबाजार सुकलाल साहू, अशोक कुमार साहू, राजकुमार साहू, रोशन साहू अन्य यूनियन के लोग शामिल थे।

Back to top button